....

कोर्ट में रोते-रोते बेहोश हो गईं इंद्राणी मुखर्जी!

मुंबई। शीना मर्डर केस की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम को कोर्ट में पेश किया गया। मुंबई के बांद्रा कोर्ट में तीनों आरोपियों को पेश किया गया। तीनों आरोपियों को 5 सितंबर तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। कोर्ट के इस फैसले को सुनते ही इंद्राणी बेहोश हो गई। इंद्राणी कोर्ट में रो रही थीं और रोते-रोते बेहोश हो गईं।सुनवाई शुरू होने पर जज ने इंद्राणी से पूछा कि पुलिस से कोई शिकायत है, तो इंद्राणी ने उसका जवाब ना में दिया। गौरतलब है कि इंद्राणी ने वकील ने आरोप लगाया था कि इंद्राणी से पूछताछ के दौरान पुलिस ने मारपीट की है। हालांकि जज के सवाल पर इंद्राणी ने इससे इनकार किया। पुलिस को मामले की पूछ इंद्राणी की बेटी विधि भी अदालत पहुंचीं। इससे पहले पुलिस थाने से निकलते समय इंद्राणी भावुक नजर आई। इंद्राणी और विधि एक दूसरे के गले लगकर खूब रोईं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment