....

डिविलियर्स ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, सबसे कम पारियों में पूरे किये 8000 रन

दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 8000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का नया रिकॉर्ड बनाया।

डिविलियर्स ने अपनी 182वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की और इस तरह से उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 8000 रन तक पहुंचने के लिए 200 पारियां खेली थी। इनके बाद सचिन तेंदुलकर (210 पारियां), ब्रायन लारा (211) और महेंद्र सिंह धौनी (214 पारियां) का नंबर आता है।

डिविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 19वां रन पूरा करते ही यह रिकॉर्ड बनाया। वह आखिर में 64 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह से अब उनके नाम पर 190 मैचों की 182 पारियों में 53.27 की औसत से 8045 रन दर्ज हैं जिसमें 20 शतक और 47 अर्धशतक शामिल हैं।

जाक कालिस (11550) और हर्शल गिब्स (8094) के बाद दक्षिण अफ्रीका के तीसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 8000 से अधिक रन बनाए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले डिविलियर्स विश्व के 28वें बल्लेबाज हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment