मध्य प्रदेश में दो बड़े ट्रेन हादसे, 10 डिब्बे नदी में गिरे, हादसे में लगभग 22 लोगों की मौत
हरदा (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के हरदा में बड़ा रेल हादसा हुआ है। दो ट्रेनें पटरी से उतर गई हैं। हरदा से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर मुंबई से बनारस जा रही कामायानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। वहीं जबलपुर से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस भी उसी जगह पटरी से उतर गई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी हादसे की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि ट्रैक के धंसने से ये हादसा हुआ है।
कामायनी एक्सप्रेस मुंबई से बनारस की ओर जा रही थी जबकि पटना से मुंबई जाने वाली जनता एक्सप्रेस जबलपुर होते हुए मुंबई जा रही थी। इस भीषण दुर्घटना में लगभग 22 लोगों के मारे जाने की खबर है। हरदा के पुलिस आयुक्त प्रेम बाबू शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से अब तक लगभग 22 शव बरामद किए गए हैं। उधर रेलवे के पीआरओ ने बताया कि ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया है।
हरदा (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के हरदा में बड़ा रेल हादसा हुआ है। दो ट्रेनें पटरी से उतर गई हैं। हरदा से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर मुंबई से बनारस जा रही कामायानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। वहीं जबलपुर से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस भी उसी जगह पटरी से उतर गई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी हादसे की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि ट्रैक के धंसने से ये हादसा हुआ है।
कामायनी एक्सप्रेस मुंबई से बनारस की ओर जा रही थी जबकि पटना से मुंबई जाने वाली जनता एक्सप्रेस जबलपुर होते हुए मुंबई जा रही थी। इस भीषण दुर्घटना में लगभग 22 लोगों के मारे जाने की खबर है। हरदा के पुलिस आयुक्त प्रेम बाबू शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से अब तक लगभग 22 शव बरामद किए गए हैं। उधर रेलवे के पीआरओ ने बताया कि ज्यादातर लोगों को बचा लिया गया है।
हादसा भिरंगी
खिरकिया स्टेशन के क़रीब हुआ, ये जगह हरदा से 32 किलोमीटर दूर है। दुर्घटना
में कामायनी एक्सप्रेस के सात डिब्बे और जनता एक्सप्रेस का इंजन तथा तीन
डिब्बे माचक नदी में गिर गए । भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर खतरे के
निशान से ऊपर बह रही थी। जब ट्रेन नदी के पुल से गुजर रही थी तो कामायनी
एक्सप्रेस के 10 डिब्बे बहकर नदी में जा गिरे। स्थानीय लोगों ने भी नदी
से शव निकालने में मदद की।
हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जो इस प्रकार हैं...
मुंबई (Mumbai) : (022) - 25280005
भिरिंगी (Bhiringi) : (016) - 48426
भोपाल (Bhopal) : (0755) - 4001609
हरदा (Harda) : (+91) - 9752460088
बीना (Bina) : (07580) - 222580
इटारसी (Itarsee) : (07572) - 241920
कल्याण : 02512311499
डॉक्टरों, रेलवे के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को मिलकार करीब 100 लोगों की टीम स्पेशल ट्रेन घटनास्थल के पास पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अब तक करीब 300 लोगों को बचाया जा चुका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई लोग पानी में बह गए हैं।
कमायनी एक्सप्रेस की बात करें तो इस ट्रेन के एसी और स्लीपर क्लास में कुल 697 यात्री थे जबकि इस ट्रेन में छह जनरल डिब्बे भी हैं। जाहिर है इन जनरल डिब्बे में भी बड़ी संख्या में यात्री सफर कर रहे होंगे।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, ‘आपात चिकित्सा और अन्य राहतकर्मी मौके पर पहुंच रहे हैं। अंधेरे और पानी से बाधा आ रही है, लेकिन हरसंभव मदद का आदेश दिया है। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बोगियों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।
रेल मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'हम सूचना के आधार पर हरसंभव मदद के लिए तैयारी कर रहे हैं, कोई कोशिश नहीं छोड़ेंगे।' उन्होंने कहा, 'रेलवे प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार कामायनी एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद यात्रियों को बचाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। जीएम, डीआरएम, आरपीएफ और मेडिकल स्टाफ को पहुंचने का निर्देश दिया है।
हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जो इस प्रकार हैं...
मुंबई (Mumbai) : (022) - 25280005
भिरिंगी (Bhiringi) : (016) - 48426
भोपाल (Bhopal) : (0755) - 4001609
हरदा (Harda) : (+91) - 9752460088
बीना (Bina) : (07580) - 222580
इटारसी (Itarsee) : (07572) - 241920
कल्याण : 02512311499
डॉक्टरों, रेलवे के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को मिलकार करीब 100 लोगों की टीम स्पेशल ट्रेन घटनास्थल के पास पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अब तक करीब 300 लोगों को बचाया जा चुका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई लोग पानी में बह गए हैं।
कमायनी एक्सप्रेस की बात करें तो इस ट्रेन के एसी और स्लीपर क्लास में कुल 697 यात्री थे जबकि इस ट्रेन में छह जनरल डिब्बे भी हैं। जाहिर है इन जनरल डिब्बे में भी बड़ी संख्या में यात्री सफर कर रहे होंगे।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया, ‘आपात चिकित्सा और अन्य राहतकर्मी मौके पर पहुंच रहे हैं। अंधेरे और पानी से बाधा आ रही है, लेकिन हरसंभव मदद का आदेश दिया है। अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बोगियों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।
रेल मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'हम सूचना के आधार पर हरसंभव मदद के लिए तैयारी कर रहे हैं, कोई कोशिश नहीं छोड़ेंगे।' उन्होंने कहा, 'रेलवे प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार कामायनी एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद यात्रियों को बचाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। जीएम, डीआरएम, आरपीएफ और मेडिकल स्टाफ को पहुंचने का निर्देश दिया है।
0 comments:
Post a Comment