....

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम नहीं रहे, शिलांग के अस्पताल में निधन

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम नहीं रहे, शिलांग के अस्पताल में निधन 

शिलांग: पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का सोमवार को एक व्याख्यान के दौरान बेहोश होकर गिरने के बाद निधन हो गया।
84 साल के कलाम शाम करीब साढ़े छह बजे भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में एक व्याख्यान के दौरान गिर पड़े और इसके तुरंत बाद उन्हें नानग्रिम हिल्स में बेथनी अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल के मुख्य सचिव पीबीओ वरजीरी ने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने कल सुबह कलाम के पार्थिव शरीर को गुवाहाटी से दिल्ली ले जाने के लिए जरूरी प्रबंध करने के वास्ते केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल से बात की है।
खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक एम खारकरांग ने इससे पहले बताया था, 'पूर्व राष्ट्रपति को नाजुक हालत में बेथनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।' उन्होंने बताया था कि पूर्व राष्ट्रपति शाम करीब साढ़े छह बजे भारतीय प्रबंधन संस्थान में एक व्याख्यान के दौरान गिर पड़े और उन्हें तुरंत मेघालय की राजधानी में नानग्रिम हिल्स में एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती किया गया।
राज्यपाल वी षणमुगम, स्पीकर अबू ताहिर मंडल, गृहमंत्री रोशन वारजिरी, मुख्य सचिव और डीजीपी राजीव मेहता भी तुरंत अस्पताल पहुंचे।
केंद्रीय गृहमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और उन्हें एक पूरी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया ।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment