....

गुरदासपुर में आतंकी मुठभेड़ खत्म, 3 आतंकी सहित 9 की मौत


गुरदासपुर। पंजाब का गुरदासपुर आज आतंकी हमले से दहल गया। पाकिस्तान से आए कुछ आतंकियों ने एक थाने पर धावा बोल दिया। आतंकियों ने पहले एक कार लूटी, यात्री बस पर फायरिंग की और फिर वो एक थाने में घुस गए और वहां भी कोहराम मचा दिया।
पुलिस के मुताबिक इन आतंकियों में एक महिला भी शामिल है तकरीबन 12 घंटे पहले शुरू हुई मुठभेड़ अब से थोड़ी देर पहले खत्म हो गई। इस वक्त तलाशी का काम चल रहा है। इस मुठभेड़ में एसपी बलजीत सिंह शहीद हो गए। इस हमले में कुल 9 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 3 आतंकी, 3 आम आदमी और 3 पुलिसकर्मी शामिल हैं।
थाने पर कब्जा करने से पहले पहले सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने एक यात्री बस पर हमला किया था और फिर वो आकर थाने में छिप गए। यहां भी आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
सुबह तकरीबन 5:30 बजे आतंकी पठानकोट के रास्ते गुरदासपुर में दाखिल हुए थे। यहां उन्होंने एक ढाबे से मारुति 800 कार लूट ली। इसके बाद आतंकियों ने जम्मू जा रही रोडवेज की बस पर फायरिंग की जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। थोड़ी देर बाद आतंकियों ने दीनानगर पुलिस थाने पर हमला बोल दिया जिसमें एक पुलिसवाला शहीद हो गया।
इधर आतंकियों ने दीनानगर थाने पर हमला किया उधर थोड़ी दूर अमृतसर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर 5 आईईडी मिलने से सनसनी फैल गई। आतंकियों ने सर्किट के जरिए बम को पटरियों से बांध रखा था। रेलवे ट्रैक उड़ाकर बड़ा धमाके से ज्यादा से ज्यादा नुकसान की साजिश थी। बम मिलने के बाद इस रूट पर रेलगाड़ियों की आवाजारी रोक दी गई। इधर दीनानगर में हालात और गंभीर हो चुके थे।
चश्मदीदों के मुताबिक इस हमले में एक महिला आतंकी भी शामिल है। वैसे पंजाब में इतना बड़ा आतंकी हमला दो दशक के बाद हुआ है। इसलिए राज्य सरकार के लिए भी ये एक बड़ी चुनौती है।
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के मुताबिक बहुत साल बाद ऐसा हुआ है। ये मिलिटेंसी राष्ट्रीय समस्या है और इसे राष्ट्रीय पॉलिसी के तहत ही सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए।
पंजाब पर हमले की गूंज संसद में भी सुनाई दी। विपक्ष ने सरकार से तुरंत इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। इससे पहले संसद भवन में बैठक कर पीएम ने पंजाब हमले के हालात का जायजा लिया। वहीं गृह मंत्रालय ने भी हमले के मद्देनजर उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल समेत आईबी और रॉ चीफ ने भी हिस्सा लिया।
सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी पाकिस्तना के नरोवाल से घुसपैठ करके भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्रा थी और वो लंगर के दौरान हमले की तैयारी में थे। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के तार लश्कर ए तैयबा से जुड़ रहे हैं।
वैसे खुफिया एजेंसियों ने अमरनाथ यात्रा पर हमले का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था। इस हमले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाई।
गृहमंत्री राजनाथ के मुताबिक मुझे समझ नहीं आता कि जब हम पड़ोसी मुल्क से बेहतर रिश्ते चाहते हैं तो बार-बार क्यों सरहद पार से आतंकी हमले हो रहे हैं। हम पहले हमले नहीं करते। मगर हम पर हमला होगा तो हम करारा जवाब देंगे। हम पाकिस्तान से शांति चाहते हैं लेकिन देश के सम्मान की कीमत पर नहीं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment