'बाहुबली' एक हिंदू जवाब?
लेकिन मैं ये बात नहीं समझ पाई थी कि बहुत से दर्शक बाहुबली को 'हिन्दू सफलता' के रूप में या 'दक्षिण भारतीय/तेलुगु गर्व' के रूप में देख रहे हैं.
इसलिए मेरे लेख पर पिछले एक हफ़्ते से लगातार तीखे कमेंट आ रहे हैं. ये कमेंट करने वाले ज़्यादातर फ़िल्म के फैंस और ऐसे कट्टरपंथी हिन्दू हैं जो इस फ़िल्म को 'मुस्लिम पीके' का 'हिन्दू जवाब' समझ रहे हैं.
लेकिन मैं ये बात नहीं समझ पाई थी कि बहुत से दर्शक बाहुबली को 'हिन्दू सफलता' के रूप में या 'दक्षिण भारतीय/तेलुगु गर्व' के रूप में देख रहे हैं.
इसलिए मेरे लेख पर पिछले एक हफ़्ते से लगातार तीखे कमेंट आ रहे हैं. ये कमेंट करने वाले ज़्यादातर फ़िल्म के फैंस और ऐसे कट्टरपंथी हिन्दू हैं जो इस फ़िल्म को 'मुस्लिम पीके' का 'हिन्दू जवाब' समझ रहे हैं.
'मुस्लिम' क्योंकि फ़िल्म के हीरो आमिर ख़ान मुसलमान हैं. हिंदू कट्टरपंथी
बाहुबली को ‘हिंदू सफलता’ मान रहे हैं क्योंकि ये फ़िल्म उनके हिसाब से
हिंदू मिथकों पर आधारित हैं. हालांकि पीके में धर्म की अवधारणा पर सवाल
उठाए गए है पर इनका मानना है कि इस फिल्म में केवल हिन्दू धर्म की निंदा की
गई है.
बहरहाल जो है सो है. भारतीय फ़िल्में दशकों से महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाली हिंसा को बहुत हल्के तरीके से दिखाती रही हैं. और इस मामले में हिंदी सिनेमा किसी से कम नहीं.
बहरहाल जो है सो है. भारतीय फ़िल्में दशकों से महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाली हिंसा को बहुत हल्के तरीके से दिखाती रही हैं. और इस मामले में हिंदी सिनेमा किसी से कम नहीं.
0 comments:
Post a Comment