नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ में
लीड रोल निभाने वाले अभिनेता प्रभाष से मुलाकात की। प्रधानमंत्री से
मुलाकात के लिए 35 साल के प्रभास अपने चाचा और अभिनेता कृष्णम राजू और चाची
के साथ आए थे। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से उनके दफ्तर 7आरसीआर में मिले
प्रभास ने उनसे 'बाहुबली' देखने की गुजारिश की। एक इंटरव्यू में प्रभास ने
कहा कि आज मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन दिन है। मैं नरेंद्र मोदी का बहुत
बड़ा फैन हूं और इस दिन को कभी नहीं भुला
सकता। मैंने बाहुबली के बारे में बात की और वक्त मिलने पर उनसे फिल्म देखने
के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वो थोड़े बिजी हैं लेकिन अगर हो सका तो वो
जरूर देखेंगे।
मोदी ने
ट्विटर पर एक तस्वीर डाल कर लिखा कि आज ‘बाहुबली’ स्टार प्रभाष से मिला।
तस्वीर में मोदी ‘बाहुबली’ के अभिनेता के साथ नजर आ रहे हैं। एक प्राचीन
साम्राज्य के लिए दो भाइयों के बीच की जंग को दिखाने वाली फिल्म ‘बाहुबली’
ने दुनिया भर में अब तक 350 करोड़ रूपए से ज्यादा की कमाई की है। एसएस
राजामौली के निर्देशन में बनी ‘बाहुबली’ 10 जुलाई को रिलीज हुई थी।
0 comments:
Post a Comment