....

पोंगल का हवाला देकर विजय ने मांगी दूसरी तारीख

 पोंगल का हवाला देकर विजय ने मांगी दूसरी तारीख

कल यानी 12 जनवरी को करीब छह घंटे तक सीबीआई ने विजय थलापति से करूर भगदड़ मामले में पूछताछ की। इस मामले में अब उनसे दोबारा सीबीआई पूछताछ करेगी। यह पूछताछ 19 जनवरी को की जाएगी।  



एक्टर ने मांगी दूसरी तारीख

पीटीआई की खबर के अनुसार सीबीआई ने करूर भगदड़ मामले में टीवीके पार्टी चीफ और एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पूछताछ 19 जनवरी को होगी। विजय से सोमवार को सीबीआई हेडक्वार्टर में छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। इसके बाद उन्हें फिर से आने के लिए कहा गया था। लेकिन एक्टर ने पोंगल त्योहार का हवाला देते हुए दूसरी तारीख मांगी।  


इन लोगों से भी होगी पूछताछ 

सीबीआई ने सोमवार को करूर भगदड़ मामले में तमिलनाडु के पूर्व एडीजी एस डेविडसन देवाशीर्वादम से भी पूछताछ की। साथ ही इस मामले में टीवीके पार्टी के कई पदाधिकारियों, विजय के ड्राइवर और कुछ पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की गई है। 


क्या है करूर भगदड़ मामला? 

यह मामला 27 सितंबर 2025 का है, जब तमिलनाडु के करूर में विजय की पार्टी टीवीके की एक जनसभा में भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में कई लोग मारे गए, कई लोग घायल हुए। भगदड़ में कम से कम 41 लोगों की जान गई और 110  से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने एक एआईटी बनाई और यह मामला अपने हाथ में ले लिया था। 


करूर भगदड़ के बाद विजय ने लोगों से माफी मांगी थी

करूर भगदड़ मामले के अगले दिन विजय ने सोशल मीडिया के जरिए माफी भी मांगी थी। भगदड़ में मारे गए लाेगों के लिए संवेदनाएं प्रकट की थीं। लेकिन विजय की इस बात के लिए भी जमकर आलोचना की गई। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें करूर भगदड़ का जिम्मेदार माना था। 

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment