....

भागीरथपुरा पहुंचे राहुल गांधी, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

 भागीरथपुरा पहुंचे राहुल गांधी, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज इंदौर पहुंचे। वे सीधे भागीरथपुरा पहुंचे, जहां दूषित पानी पीने से हुई मौतों के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने शोकाकुल परिजनों से संवेदना व्यक्त की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान मीडिया द्वारा राजनीति को लेकर पूछे गए सवालों पर राहुल गांधी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब लोगों को पीने के लिए साफ पानी तक नहीं मिल रहा हो और पानी की वजह से जानें जा रही हों, तो इसे राजनीति कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, “मैं विपक्ष का नेता हूं और मेरा कर्तव्य है कि मैं पीड़ितों के साथ खड़ा रहूं। मैं उनसे मिलने आया हूं, क्योंकि यह मानवता और न्याय का सवाल है।”



राहुल गांधी ने कहा कि किसी भी सरकार की पहली जिम्मेदारी जनता को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। यदि इस बुनियादी आवश्यकता में भी लापरवाही बरती जाती है और लोगों की जान जाती है, तो जवाबदेही तय होनी चाहिए। उन्होंने दोहराया कि वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं और उनकी मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई हो तथा भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

राहुल गांधी की इस यात्रा को स्थानीय लोगों ने पीड़ितों के दर्द के साथ खड़े होने का संदेश बताया। भागीरथपुरा में उनकी मौजूदगी से एक बार फिर दूषित पानी के कारण हुई मौतों का मुद्दा चर्चा के केंद्र में आ गया है और प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े हुए हैं।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment