....

साल 2026 में बॉलीवुड की कई मोस्ट अवेटेड सीक्वल फिल्में रिलीज होंगी

 साल 2026 में बॉलीवुड की कई मोस्ट अवेटेड सीक्वल फिल्में रिलीज होंगी

'बॉर्डर 2' 1997 की फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है. फिल्म 23 जनवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में होंगे. 'मर्दानी 3' के साथ रानी मुखर्जी एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखाई देंगी. ये फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में आ रही है.



रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' का सीक्वल 'धुरंधर पार्ट- 2' इसी साल रिलीज होगा. फिल्म ईद 2026 के मौके पर 19 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. 'पति, पत्नी और वो' का सीक्वल 'पति, पत्नी और वो दो' 4 मार्च को रिलीज होने वाला है. फिल्म में इस बार आयुष्मान खुराना, रकुलप्रीत सिंह, सारा अली खान और वामिका गब्बी लीड रोल में होंगे.


'आवारापन 2' के साथ इमरान हाशमी एक बार फिर अपने रोमांटिक अवतार में लौटने वाले हैं. पहले ये फिल्म 3 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब खबरें हैं कि इसकी रिलीज डेट कुछ महीने आगे बढ़ सकती है. मोस्ट अवेटेड फ्रेंचाइजी 'धमाल 4' में अजय देवगन, अरशद वारसी के साथ-साथ रितेश देशमुख और जावेद जाफरी जैसे कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 12 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है.


'कॉकटेल 2' में शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म सितंबर के महीने में रिलीज हो सकती है. 2 अक्टूबर को 'दृश्यम 3' भी रिलीज होने जा रही है. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में तब्बू, श्रिया शरण और अभिषेक पाठक भी होंगे. 'वेलकम टू द जंगल' भी इसी साल रिलीज होने वाली है. फिलहाल इसकी कंफर्म रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त से लेकर अरशद वारसी तक अहम रोल में दिखाई देंगे.

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment