T20I में एक ओवर में सर्वाधिक गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बने अर्शदीप
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान एक अनचाहे क्लब में शामिल हो गए हैं। अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय में पूर्णकालिक देशों में एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप ने इस मामले में अफगानिस्तान के नवीन उल हक की बराबरी कर ली है।
अर्शदीप ने फेंकी सात वाइड गेंद
अर्शदीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन दूसरे मैच में वह लय में नजर नहीं आए। दक्षिण अफ्रीका की पारी का 11वां ओवर डालने आए अर्शदीप ने इस ओवर में सात वाइड फेंकी और कुल 18 रन लुटाए। अर्शदीप ने ओवर में कुल 13 गेंदें डाली जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी पूर्णकालिक देश के गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। अर्शदीप से पहले अफगानिस्तान के नवीन उल हक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2024 में खेले गए मैच में एक ओवर में 13 गेंद डाली थी।
अर्शदीप ने ओवर की शुरुआत छक्के के साथ की। इसके बाद उन्होंने लगातार दो वाइड गेंद फेंकी। दूसरी वैध गेंद पर कोई रन नहीं आया। फिर अर्शदीप ने लगातार चार वाइड गेंद फेंकी। इस पर ड्रेसिंग रूम में बैठे मुख्य कोच गौतम गंभीर भी गुस्सा गए। तीसरी वैध गेंद पर एक रन, चौथी पर दो रन और पांचवीं वैध गेंद पर एक रन आया। अर्शदीप ने फिर वाइड फेंकी जो इस ओवर की उनकी सातवीं वाइड गेंद थी। अंत में छठी वैध गेंद पर एक रन आया। इस तरह अर्शदीप का लंबा ओवर समाप्त हुआ।
क्विंटन डिकॉक ने मचाया धमाल
भारत की ओर से जहां अर्शदीप सिंह अनचाहे क्लब में शामिल हुए, वहीं क्विंटन डिकॉक ने अपनी शानदार पारी से धमाल मचाया। डिकॉक भारत के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और इंग्लैंड के जोस बटलर की बराबरी कर ली है। पूरन ने भारत के खिलाफ 20 टी20 पारियों में पांच बार 50+ स्कोर बनाया है, जबकि बटलर ने 24 पारियों में इस टीम के खिलाफ इतनी ही बार ऐसा किया है। डिकॉक ने भारत के खिलाफ 12 टी20 पारियों में पांचवीं बार 50+ स्कोर बनाया है। डिकॉक शतक लगाने के करीब थे, लेकिन 46 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुए।

0 comments:
Post a Comment