Indigo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, कोहरे के चलते फ्लाइट्स में हो सकती है देरी
दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में आज घने कोहरे की चादर देखने को मिल रहे हैं। आने वाले कुछ घंटे में कोहरा और भी घना होने वाला है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोहरा इस हद तक फैला हुआ है कि दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच चुकी है।
मौसम को देखते हुए इंडिगो ने बुधवार की सुबह घने कोहरे के संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें बताया गया कि उत्तर और पूर्वी भारत में धुंध भरा शीतकालीन आसमान है। इसकी वजह से दृश्यता कम है और उड़ान की गतिविधियां भी धीमी हो गई हैं। इससे कई उड़ानों में देरी की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने जताई घने कोहरे की आशंका
इंडिगो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि सर्दियों के धुंध भरे आसमान के नीचे सुबह होने के साथ उत्तर और पूर्वी भारत के कुछ हिस्से में कोहरे की आशंका है। इसकी वजह से रिश्ता काम हो सकती है और सुबह की शुरुआती घंटे में उड़ानों की गति धीमी हो सकती है। सुरक्षा को देखते हुए कुछ उड़ानों में देरी या फिर उनके समय में बदलाव हो सकता है।
एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पहले से ही सुनिश्चित कम उठा लिए हैं। इससे कुछ फ्लाइट्स में देरी या फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इंडिगो के मुताबिक एयरपोर्ट पर हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है और शेड्यूल को सुचारू रूप से मैनेज करने, ग्राहकों की मदद करने और ऑपरेशन का फ्लो बनाए रखने के लिए मिलकर काम कर रही है।
चेक के सकते हैं फ्लाइट का स्टेटस
यात्रियों को यह सलाह दी गई है कि अगर वह कहीं जाना चाहते हैं तो पहले से प्लान बनाएं, एयरपोर्ट पहुंचने के लिए अपने पास अतिरिक्त समय रखें। इंडिगो की वेबसाइट और एप्लीकेशन पर फ्लाइट का लेटेस्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन और एयरलाइन की टीम यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम में लगी हुई है।
दिल्ली में केवल BS-6 गाड़ियों को एंट्री, बिना PUC सर्टिफिकेट नहीं ले सकेंगे पेट्रोल-डीजल
दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण और हेल्थ इमरजेंसी को देखते हुए सरकार द्वारा तीन बड़े फैसले लिए गए हैं। इसके तहत 18 दिसंबर यानी गुरुवार से दूसरे राज्य में रजिस्टर्ड bs6 गाड़ियों को ही दिल्ली में एंट्री दी जाएगी। इसके अलावा BS 2, 3, 4 सभी गाड़ियों की एंट्री अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगी। इसमें टैक्सी, स्कूल बस और कमर्शियल गाड़ियों के साथ प्राइवेट कार भी शामिल है।

0 comments:
Post a Comment