ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'धुरंधर'
रणवीर सिंह की मच अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' ने थिएटर में दस्तक दे दी है। निर्देशक आदित्य धर की यह हाई-वोल्टेज स्पाई थ्रिलर 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन चुकी है। देशभक्ति, रियल-लाइफ रॉ ऑपरेशन्स से प्रेरित कहानी और बड़े पैमाने पर शूट किए गए एक्शन सीक्वेंसेस- इन सबने फिल्म को सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनाए रखा है। अब दर्शकों में उत्सुकता है कि यह फिल्म ओटीटी पर कब और कहां देखने को मिलेगी।
थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म की स्टारकास्ट- रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी ने अपने मजबूत अभिनय से कहानी को नई ऊंचाई दी है। रिलीज से पहले मेकर्स ने कहानी गोपनीय रखी थी, जिससे दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ी। शुरुआती शो के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं उमड़ पड़ीं और फिल्म को इमोशनल, इंटेंस और थ्रिलिंग बताया गया।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
जो लोग इस फिल्म को ओटीटी पर देखना चाहते हैं उन लिए बड़ी खबर यह है कि फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। हालांकि, OTT रिलीज की आधिकारिक तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इंडस्ट्री ट्रेंड के अनुसार उम्मीद है कि फिल्म अपनी बॉक्स ऑफिस रन पूरी होने के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
फिल्म के पहले दिन की कमाई
रिलीज डे की सुबह फिल्म ने देशभर में लगभग 16% के ऑक्यूपेंसी के साथ हल्की शुरुआत की। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़े, दर्शकों की भीड़ बढ़ने लगी। दोपहर तक ऑक्यूपेंसी 28% से ऊपर पहुंच गई। यह साफ संकेत था कि वर्ड ऑफ माउथ फिल्म के पक्ष में काम कर रहा है। शाम 6 बजे तक, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'धुरंधर' ने 17.44 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इससे फिल्म का पहले दिन 20 करोड़ क्लब में पहुंचने का रास्ता खुल गया है, क्योंकि अभी फिल्म की कमाई में इजाफा होने वाला है।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘धुरंधर’ की कहानी 2000 के शुरुआती दशक के पाकिस्तान में सेट की गई है, जहां रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका में दिखते हैं जो लायरी गैंग्स के नेटवर्क को तोड़ने के मिशन पर है। फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और इसके एक्शन सीक्वेंस तथा बैकड्रॉप की काफी चर्चा है। स्टारकास्ट भी दमदार है- अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन जैसे कलाकार कहानी को मजबूती देते हैं। अदित्य धर की डायरेक्शन क्वालिटी और इंटरनेशनल-लेवल प्रोडक्शन डिजाइन भी फिल्म की चर्चा का कारण बन रहे हैं।

0 comments:
Post a Comment