....

शराब पीकर वाहन चलाना पड़ सकता है महंगा

 शराब पीकर वाहन चलाना पड़ सकता है महंगा 



 सुरक्षित नववर्ष की शुरूआत के लिए आज से चौक - चौराहों पर रहेगी यातायात पुलिस की नज़र 


अनूपपुर/ नववर्ष के अवसर पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनूपपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान (IPS) के निर्देश पर शहर के प्रमुख चौराहों पर विशेष निगरानी एवं सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही, हुड़दंग या यातायात नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नववर्ष के मद्देनज़र सामतपुर, अंडरब्रिज तिराहा एवं अमरकंटक तिराहा पर विशेष चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं, जहाँ हर आने-जाने वाले वाहन चालक पर पैनी नजर रखी जाएगी। नववर्ष के जश्न में हुड़दंग करने वालों पर भारी कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से अपील है कि वे स्वयं सुरक्षित रहें, दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें और शराब पीकर वाहन न चलाएं। यातायात नियमों का पालन कर नववर्ष को सुरक्षित, अनुशासित और खुशहाल बनाएं।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment