....

पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में कंपकंपी, धुंध से सैकड़ों उड़ानें प्रभावित

 पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में कंपकंपी, धुंध से सैकड़ों उड़ानें प्रभावित

पहाड़ों से लेकर मैदानों तक पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। कश्मीर और लेह में रविवार को भारी बर्फबारी हुई। दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में घने कोहरे व शीतलहर से तापमान में और गिरावट आई है। खराब मौसम और कोहरे का असर सड़कें, रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ा है। दिल्ली हवा का  नगर तक 450 से ज्यात उड़ानें तक प्रभावित हुई हैं। 



पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के मौसम में अचानक तेज बदलाव आया है। दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड के साथ घना कोहरा भी छाया रहा। जहरीली धुंध की वजह से रविवार को दिनभर धूप नहीं खिली। राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 386 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से 110 उड़ानें रद्द हुईं व 450 उड़ानों में देरी हुई।  नगर हवाईअड्डे से 11 उड़ानें रद्द हुईं, जबकि अयोध्या में भी दो उड़ानों को रद्द करना पड़ा। कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली 70 से ज्यादा ट्रेनें भी तय समय से दो से चार घंटों की देरी से पहुंचीं। इनमें राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत और तेजस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल थीं। 


यूपी में बुलंदशहर सबसे ठंडा

मौसम विभाग ने यूपी में भीषण ठंड को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। अगले एक हफ्ते तक. घने कोहरे व' शीतलहर को चेतावनी दी गई है। प्रदेश में रविवार को बुलंदशहर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा में नारनौल का न्यूनतम तापमान सबसे कम 5.2 डिग्री रहा।


कश्मीर में चिल्ले कलां शुरू

कश्मीर घाटी में चिल्ले कलां की शुरुआत हो गई है। यह सर्दी का 40 दिन का सबसे कठोर दौर होता है। गुलमर्ग में छह इंच बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश हुई। हिमाचल के रोहतांग, शिंकुला दर्रा में भी बर्फबारी हुई।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment