....

धुरंधर के आगे दुम दबाकर भागी फिल्में

 धुरंधर के आगे दुम दबाकर भागी फिल्में

 रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस की असली 'धुरंधर' निकली। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ से ओपनिंग करने वाली 'धुरंधर' ने रिलीज के साथ ही सलमान खान से लेकर आमिर खान और राम चरण की फिल्म सहित कई फिल्मों को महज 2 दिन के कलेक्शन से ही मात दे दी है और उनके रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। 2 दिन में इंडिया में 61 करोड़ का नेट कलेक्शन करके धुरंधर ने किन फिल्मों का काम तमाम किया



सैयारा

'धुरंधर' के सामने दुम दबाकर भागने वाली फिल्मों में सबसे पहला नाम अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' है, जो छावा के बाद साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी। इस फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग 21 करोड़ से हुई थी और दो दिन में मूवी के खाते में 45-46 करोड़ के आसपास कमाए थे, लेकिन धुरंधर ने इस मूवी से अधिक 61 करोड़ का बिजनेस करके इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।


तेरे इश्क में

धुरंधर से 1 हफ्ते पहले ही थिएटर्स में आई कृति सेनन और धनुष की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी। हालांकि, उन उम्मीदों पर पानी तब फिर जब मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 16 करोड़ की ओपनिंग ली। दो दिन में मूवी महज 33 करोड़ कमा पाई। जितना तेरे इश्क में ने 2 दिन में कमाए, उतना कलेक्शन धुरंधर ने 33 करोड़ का एक दिन में कर लिया।


एक दीवाने की दीवानियत

थामा के साथ बॉक्स ऑफिस पर दीवाली के मौके पर टक्कर लेने वाली फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' भी धुरंधर के कदमों तले रौंदी गई। क्योंकि इस फिल्म ने 2 दिन में 16.75 करोड़ ही कमाए थे। हालांकि, जैसे तैसे फिल्म लाइफटाइम इंडिया में नेट कलेक्शन 78.99 करोड़ कर पाई।


दे दे प्यार दे 2

धुरंधर ने धनुष के साथ-साथ अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे-2' के सीक्वल की आते ही बॉक्स ऑफिस पर बैंड बजा दी। रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 23 दिनों में 73.26 करोड़ कमाए हैं, जबकि दो दिन में फिल्म ने 21 करोड़ ही कमाए थे। धुरंधर के आने के बाद तो मूवी का कलेक्शन लाखों में गिर गया है।


थामा

इस साल की दीवाली की सबसे बड़ी रिलीज रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' थी, लेकिन 'धुरंधर' ने इस फिल्म पर भी तरस नहीं खाया और मूवी ने दो दिन में 42 करोड़ कमाने वाली फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment