....

महाराष्ट्र के बाद अरुणाचल प्रदेश में भी बीजेपी की बंपर जीत

 महाराष्ट्र के बाद अरुणाचल प्रदेश में भी बीजेपी की बंपर जीत

भारतीय जनता पार्टी के लिए रविवार का दिन शानदार जीतों के नाम रहा। महाराष्ट्र के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वोत्तर राज्य में भी पंबर जीत हासिल की है।



दरअसल, महाराष्ट्र के बाद अरुणाचल प्रदेश में जिला परिषद चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। राज्य चुनाव आयोग की ओर से रविवार शाम घोषित अंतिम परिणामों के अनुसार, भाजपा ने जिला परिषद सदस्य की 245 सीटों में से 170 पर जीत दर्ज की, जबकि ग्राम पंचायत सदस्य की 8,208 सीटों में से 6,085 सीटें पार्टी के खाते में गईं।


जिला परिषद स्तर पर भाजपा की 170 जीत में 59 सीटें निर्विरोध रहीं, जिससे जिला स्तर पर पार्टी की मजबूत स्थिति स्पष्ट होती है। जिला परिषद चुनाव में पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल 28 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि कांग्रेस को सात सीटें मिलीं। वहीं, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने पांच सीटें जीतीं, जिनमें एक निर्विरोध रही। इसके अलावा 23 सीटें निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों के खाते में गईं।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment