संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से मिले सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल
सांसद लगातार सक्रिय होकर भारत सरकार के मंत्रियों से मिलकर विकास कार्यों को दे रहे बढ़ावा।
खंडवा। खंडवा लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार सक्रिय होकर भारत सरकार के मंत्रियों से मिलकर विकास कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं,वहीं सांसद ज्ञानेश्वर पाटील संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश के मंत्रियों से मुलाकात कर सड़कों के साथ ही अन्य योजनाओं की स्वीकृति के लिए लगातार मंत्रियों से रूबरू होकर मांग पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि चल रहे लोक सभा सत्र के दौरान सांसद श्री पाटिल ने दिल्ली में वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादीत्य सिंधिया के साथ ही देश के यशस्वी एवं दूरदर्शी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से आत्मीय भेंट कर खंडवा संसदीय क्षेत्र में सड़क विकास एवं अधोसंरचना से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान क्षेत्र में चल रहे NHAI के कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण क्षेत्रवासियों को हो रही असुविधाओं की जानकारी भी मंत्री गडकरी को दी, तथा इन सभी परियोजनाओं को तीव्र गति से पूरा करने हेतु विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया। सुनील जैन ने बताया कि सांसद पाटिल के विकास कार्यों की बातों को मंत्री गडकरी जी ने गंभीरता से लेते हुए मंत्रीजी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि NHAI के कार्यों में तेजी लाने, लंबित परियोजनाओं की गति बढ़ाने तथा खंडवा में सड़क सुविधाओं को उच्च स्तर पर विकसित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। खंडवा संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में ये सड़क परियोजनाएँ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी और जल्द ही जनता को बेहतर एवं सुरक्षित आवागमन की सौगात प्राप्त होगी।

0 comments:
Post a Comment