जनवरी 2026 में OTT पर आएंगी ये मोस्ट अवेटेड फिल्में
साल 2026 की शुरुआत सिनेमा लवर्स के लिए बहुत खास होने वाला है. जनवरी के महीने में ही ओटीटी पर एक से बढ़कर एक नई फिल्मों का तांता लगने वाला है. बॉलीवुड की कई शानदार फिल्में जनवरी में अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने जा रही हैं. इस लिस्ट में रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' से लेकर यामी गौतम की 'हक' तक शामिल हैं.
हक
'हक' एक कोर्टरूम-ड्रामा है जो शाह बानो केस पर बेस्ड है. इस फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी लीड रोल में है.
ये फिल्म 7 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक 'हक' 2 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह की कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' भी जनवरी में ओटीटी पर आएगी.
रिपोर्ट की मानें तो ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
इस फिल्म में आर माधवन, रवि किशन, रोशनी वालिया और गौतमी कपूर जैसे कलाका भी हैं.
'मस्ती 4'
'मस्ती 4' में एक बार फिर रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय एक साथ नजर आए.
अब ये कॉमेडी फ्रेंचाइजी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
'मस्ती 4' 16 जनवरी 2026 से जी5 पर स्ट्रीम हो सकती है.
धुरंधर
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है.
अब रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म जनवरी का आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर आ सकती है.
'धुरंधर' के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 285 करोड़ रुपए में खरीदे हैं.

0 comments:
Post a Comment