....

लाल परेड मैदान में 17 से 23 दिसंबर तक 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला

 लाल परेड मैदान में 17 से 23 दिसंबर तक 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला

भोपाल | 15 दिसंबर 2025

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला 2025 का आयोजन 17 से 23 दिसंबर तक किया जाएगा। इस मेले का उद्घाटन 17 दिसंबर को शाम 5 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।



अंतर्राष्ट्रीय वन मेला प्रदेश के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस वर्ष मेले की थीम “समृद्ध वन, खुशहाल जन” रखी गई है। मेले का उद्देश्य लघु वनोपज एवं औषधीय पौधों से जुड़ी गतिविधियों, उत्पादों और अवसरों को प्रदर्शित करना तथा इससे जुड़े संग्राहकों, उत्पादकों, व्यापारियों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, प्रशासकों एवं नीति-निर्माताओं के बीच संवाद स्थापित करना है।


मेले में कुल 350 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें प्रदेश के जिला यूनियन, वन धन केंद्र, जड़ी-बूटी संग्राहक, आयुर्वेदिक औषधि निर्माता, पारंपरिक खाद्य सामग्री के उत्पादक एवं विक्रेता अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय करेंगे। इनमें 10 शासकीय स्टॉल, अन्य राज्यों के 24 स्टॉल, 16 प्रदर्शनी स्टॉल, 136 प्राइवेट स्टॉल, 26 फूड स्टॉल तथा विशेष रूप से वन विभाग के 3 स्टॉल शामिल हैं। इसके अलावा एक किड्स ज़ोन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।


मेले के दौरान 19 व 20 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें देश के 17 राज्यों, नेपाल एवं भूटान से प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह कार्यशाला IIFM के समन्वय से आयोजित होगी। वहीं 21 दिसंबर को क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उच्च गुणवत्तायुक्त लघु वनोपज एवं औषधीय पौधों की कच्ची जड़ी-बूटियों के क्रय-विक्रय हेतु अनुबंध किए जाएंगे।


मेले में प्रतिदिन ओपीडी संचालन के तहत आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा, जिसमें लगभग 200 मरीजों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा, जिनमें ऑर्केस्ट्रा, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, चित्रकला, फैन्सी ड्रेस, गायन एवं पारंपरिक नृत्य शामिल हैं।


वन मेले के दौरान 17 से 23 दिसंबर तक प्रतिदिन सायंकाल प्रसिद्ध कलाकारों एवं सांस्कृतिक समूहों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनमें ऑर्केस्ट्रा अंचल शर्मा ग्रुप, विरासत सूफी, सरगम म्यूजिकल ग्रुप, फॉरेस्ट मेलोडी, ज्योति प्राज सिंगर नीरज श्रीधर बैंड, मानसरोवर एवं झाबुआ का पारंपरिक नृत्य शामिल है।


आयोजकों ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है तथा सभी नागरिकों को इस अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में सपरिवार शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment