....

RGPV की NAAC ग्रेडिंग पर बड़ा विवाद, SSR रिपोर्ट में गड़बड़ियों के आरोप, कुलपति ने भेजा इस्तीफा

 RGPV की NAAC ग्रेडिंग पर बड़ा विवाद, SSR रिपोर्ट में गड़बड़ियों के आरोप, कुलपति ने भेजा इस्तीफा

मध्यप्रदेश (MP) की राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) भोपाल (Bhopal) की NAAC मूल्यांकन प्रक्रिया पर उठे सवालों ने बवाल मचा दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के आरोप और प्रदर्शन के बाद गुरुवार, 20 नवंबर को RGPV के कुलगुरु प्रो. राजीव त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है। प्रो. त्रिपाठी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है।



ABVP ने उठाया SSR रिपोर्ट में गलत तथ्य का मुद्दा

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय ने A++ ग्रेड हासिल करने के लिए SSR रिपोर्ट में कई गलत और भ्रामक तथ्य प्रस्तुत किए हैं। ABVP ने संस्थान में प्रदर्शन करते हुए  SSR फर्जीवाड़े में शामिल सभी दोषियों पर FIR करने और RGPV में तत्काल धारा 54 लागू करने की मांग की थी। ये प्रदर्शन संस्थान में शाम छह बजे तक चला, इसी दौरान   कुलगुरु प्रो. राजीव त्रिपाठी ने इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने अपना रेजिग्नेशन राज्यपाल को भेज दिया है।


गड़बड़ी के सबूत मंत्री के सामने पेश किए

मंगलवार को ABVP का प्रतिनिधिमंडल प्रांत मंत्री केतन चतुर्वेदी के साथ तकनीकी और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मिला था और SSR रिपोर्ट में बताए गए कथित अनियमितताओं के सबूत पेश किए। 

ABVP ने कुलगुरु समेत सभी दोषियों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज करने, परिसर में धारा 54 लागू करने और NAAC मूल्यांकन प्रक्रिया की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की।


SSR रिपोर्ट में कई तथ्य झूठे- चतुर्वेदी 

ABVP मध्यभारत प्रांत मंत्री केतन चतुर्वेदी ने कहा कि RGPV की SSR रिपोर्ट में कई गंभीर त्रुटियां और तथ्यात्मक झूठ शामिल हैं। यह सिर्फ प्रशासनिक गलती नहीं, बल्कि एक गंभीर अकादमिक भ्रष्टाचार है। यदि सरकार तुरंत कार्रवाई नहीं करती, तो ABVP बड़ा आंदोलन शुरू करेगा।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment