PM-DDKY:मप्र के 8 जिले शामिल,ये IAS बने जिला नोडल अधिकारी
भोपाल। करीब छह माह पहले लागू पीएम धन—धान्य कृषि योजना (PM-DDKY)में मप्र के 8 आदिवासी बाहुल्य जिलों को शामिल किया गया है। इन जिलों में विभाग मुख्यालय स्तर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। जीएडी ने सोमवार को नोडल अफसरों की नियुक्ति संबंधी आदेश जारी किए।
यह काम करेंगे जिला नोडल अधिकारी
नवनियुक्त जिला नोडल अधिकारी तय टैम्पलेट्स में योजना को जमीन पर उतारने की कार्ययोजना बनाएंगे। यह वर्किंग प्लान केंद्र सरकार द्वारा तैयार पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जिलों में इसका लाभ किसानों को मिले इसकी निगरानी भी वे करेंगे।
इन वरिष्ठ अफसरों को मिली जिम्मेदारी
जिला नोडल अधिकारी
उमरिया अजय गुप्ता
डिंडौरी मनोज पुष्प
आलीराजपुर निधि निवेदिता
शहडोल कुमार पुरुषोत्तम
सीधी संतोष वर्मा
निवाड़ी ऋषि गर्ग
टीकमगढ़ अवि प्रसाद
अनूपपुर राहुल धोटे
योजना बजट,24 हजार करोड़ सालाना
अधिकारिक सूत्रों के अुनसार,केंद्र सरकार ने देशभर में कमजोर कृषि प्रदर्शन वाले सौ जिले चुने हैं। 11 विभागों की 36 योजनाओं को एक छाते तले लाकर इन जिलों में खेती की समग्र विकास दर को तेज किया जाना है। इनमें मप्र के उक्त आठ आदिवासी बाहुल्य जिले भी शामिल हैं। इस छह वर्षीया योजना का सालाना बजट 24 हजार करोड़ रुपए तय किया गया है।

0 comments:
Post a Comment