....

विवाद के बाद आईएएस संतोष वर्मा ने मांगी माफी

 विवाद के बाद आईएएस संतोष वर्मा ने मांगी माफी

ब्राह्मण की बेटी वाले विवाद को लेकर आईएएस संतोष वर्मा ने माफी मांग ली है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा मकसद पॉलिटिकल हंगामा खड़ा करना नहीं था। अजाक्स में मेरा मुख्य मुद्दा था कि आर्थिक और सामाजिक आधार पर आरक्षण होना चाहिए। इसी मुद्दे पर हमलोग अपने-अपने विचार रख रहे थे।




किसी समाज के प्रति दुर्भवना नहीं है

उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान कुछ लोग कह रहे थे कि जिन घरों में लोग आईएएस बन जाएं, वह आरक्षण के पात्र नहीं हो। इस पर मेरा कहना था कि मैं सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त हो गया हूं तो मेरे बेटे-बेटियों की शादी उच्च जातियों में होनी चाहिए। आईएएस संतोष वर्मा ने कहा कि उसमें से एक लाइन काटकर लोगों ने इसे गलत तरीके से प्रचारित कर दिया। मेरा सभी समुदाय के लोगों से यही कहना है कि हमारा किसी समाज के प्रति दुर्भावना नहीं है।


बहन-बेटियों को आहत नहीं करना चाहते

संतोष वर्मा ने कहा कि हम किसी समाज की बहन-बेटियों को आहत नहीं करना चाहते हैं। हमारे बारे में जो भी बात फैलाई गई और उससे जो लोग आहत हुए हैं। उसके लिए मैं तहे दिल से खेद व्यक्त करता हूं। संतोष वर्मा का कहना है कि संगठन के अंदर के लोगों ने ही इसे भेजा था। 


वहीं, संतोष वर्मा ने कहा कि संगठन में असली-नकली की भी लड़ाई है। ये सारी बातें वही लोग फैला रहे हैं। मैंने अपनी बात में कन्यादान शब्द का इस्तेमाल किया था। वह दान नहीं था। मैंने किसी समाज विशेष पर कोई गलत टिप्पणी नहीं की है।


गौरतलब है कि अजाक्स के प्रांत अध्यक्ष संतोष वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह कह रहे थे कि जब तक मेरे बेटे की शादी ब्राह्मण की बेटी से न हो और संबंध न बने, तब तक आरक्षण जारी रहे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया था।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment