....

ज़ोहरान ममदानी के मेयर बनने के बाद फिर चर्चा में न्यूयॉर्क

 ज़ोहरान ममदानी के मेयर बनने के बाद फिर चर्चा में न्यूयॉर्क

ज़ोहरान ममदानी, 4 नवंबर, 2025 को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर का चुनाव जीत गए. नतीज़ों के बाद से उनकी काफी चर्चा हो रही है.



ममदानी, 1892 के बाद बने इस शहर के सबसे युवा मेयर हैं. वो न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम मेयर भी होंगे. इसलिए ममदानी के साथ-साथ न्यूयॉर्क की भी काफ़ी चर्चा हो रही है. 


लेकिन ममदानी के इतर न्यूयॉर्क शहर भी अपने आप में एक अनोखा कैरेक्टर है. आइए शहर के बारे में कुछ ख़ास बातें जानते हैं.


न्यूयॉर्क सिटी की राजनीतिक महत्ता भी है. इसने अमेरिका को दो राष्ट्रपति दिए हैं. पहले- थियोडोर रूजवेल्ट और दूसरे, मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप.

न्यूयॉर्क की आबादी की विविध तस्वीर


इसके अलावा यहां की आबादी में भारी विविधता नजर आती है, जो इसकी विशेषता भी है. यहां अलग-अलग नस्ल, जाति, संस्कृति के लोग नज़र रहते हैं. 

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment