पहले दिन का खेल भारत के नाम
कोलकाता टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी पारी 159 रनों पर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को भी 2-2 सफलता मिली। कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी स्कोर तक नहीं पहुंचा। वहीं, पहली इनिंग में भारतीय बल्लेबाजों ने खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 37 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल (12 रन) का बल्ला नहीं चला। केएल राहुल (13* रन) और वाशिंगटन सुंदर (6* रन) बनाकर क्रीज पर हैं। पहले दिन के खेल में 5 बड़े रिकॉर्ड भारत की ओर से बने हैं। आइए उसके बारे में जानते हैं...
2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल
पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जादू सर चढ़कर बोला और 5 विकेट अपने नाम कर लिए। उन्होंने 14 ओवर में सिर्फ 27 रन ही दिए हैं। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के चलते एक बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया। वो इस साल 2025 में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बराबरी कर ली है। उन्होंने 3 बार यह कारनामा कर दिया है। उनके अलावा महेदी हसन (बांग्लादेश), ब्लेसिंग मुजरबानी (जिंबॉब्वे) और नौमान अली (पाकिस्तान) ने 3-3 बार ऐसा किया है।
कुलदीप ने भारत में पूरे किए 150 विकेट
भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने भी इस मुकाबले में जादू चलाया। स्पिन की फिरकी में कुल 2 साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। तेंबा वाबूमा का विकेट लेकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। उनसे पहले 8 भारतीय गेंदबाजों ने भारतीय सरजमीं पर यह कारनामा किया है। वो अनिल कुंबले, कपिल देव, हरभजन और जहीर खान जैसे गेंदबाजों की क्लब में शामिल हो गए हैं।

0 comments:
Post a Comment