....

यशस्वी जायसवाल ने रच दिया अनोखा रिकॉर्ड

 यशस्वी जायसवाल ने रच दिया अनोखा रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। आज तक ऐसा कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया है। इस रिकॉर्ड के बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यशस्वी जायसवाल ने 28 टेस्ट मैच 28 अलग-अलग मैदानों पर खेले हैं, जो आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है। भारतीय क्रिकेट टीम में यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह बनाए रखी है। अब तक जायसवाल ने कुल 28 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 2440 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल के नाम 7 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।



बता दें कि यशस्वी जायसवाल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी शामिल किया गया है। हालांकि पहले मुकाबले में यशस्वी जायसवाल का बल्ला शांत नजर आया था, लेकिन अब दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम यशस्वी जायसवाल से बड़े स्कोर की उम्मीद करेगी।


वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था डेब्यू

दरअसल यशस्वी जायसवाल के अनोखे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो जायसवाल ने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। अपने डेब्यू मुकाबले में ही यशस्वी जायसवाल ने 171 रन की पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने एक अर्धशतक भी लगाया था। उसके बाद जायसवाल ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दौरों पर भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते लगातार उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई। ऑस्ट्रेलिया में यशस्वी जायसवाल ने एक शतक लगाया, जबकि इंग्लैंड की सरजमीं पर दो शतक लगाए। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने दो दोहरे शतक लगाए, जिसके चलते भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज जीती।


28 मुकाबले 28 मैदानों पर खेले

टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का औसत 50 से ऊपर का है। जायसवाल के बल्ले से 7 शतक और 12 अर्धशतक निकल चुके हैं। जायसवाल ने अपना टेस्ट डेब्यू मुकाबला विंडसर पार्क, वेस्टइंडीज में खेला था। दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क, दक्षिण अफ्रीका में, तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला था। इस तरह यशस्वी जायसवाल ने कुल 28 मुकाबले अलग-अलग क्रिकेट स्टेडियमों में खेले हैं। भारत में यशस्वी जायसवाल नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ईडन गार्डन्स, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, अरुण जेटली स्टेडियम, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेल चुके हैं।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment