....

भारतीय महिला टीम बनी कबड्डी विश्व कप की विजेता, पीएम मोदी ने दी बधाई

 भारतीय महिला टीम बनी कबड्डी विश्व कप की विजेता, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया है कि वे इस खेल में एक बड़ी ताकत हैं. ढाका में आयोजित महिला कबड्डी विश्व कप 2025 के एक बेहद रोमांचक फाइनल में, भारत ने चीनी ताइपे की मजबूत टीम को 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. भारत की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. 



11 देशों ने इस टूर्नामेंट में लिया भाग

प्रो कबड्डी डॉट कॉम के अनुसार, अजय ठाकुर ने कहा, ‘यह भारत के लिए बेहद गर्व का क्षण है क्योंकि महिला टीम ने ढाका में विश्व कप ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी. फाइनल और फिर ट्रॉफी तक उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि पिछले कुछ वर्षों में महिला कबड्डी ने कितनी प्रगति की है. बांग्लादेश द्वारा विश्व कप की मेजबानी करना इस खेल की वैश्विक लोकप्रियता का भी प्रमाण है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में भी यह गति बनी रहेगी.’ इस टूर्नामेंट में कुल 11 देशों ने भाग लिया, जिससे महिला कबड्डी की वैश्विक स्तर पर पहचान का पता चलता है.


पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही भारतीय टीम

पांच मैच, पांच जबरदस्त जीत के साथ भारत न सिर्फ पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहा, बल्कि लगभग निर्विरोध फाइनल में पहुंचा. उनकी रक्षात्मक दीवार चट्टान की तरह मजबूत थी, उनकी रेडिंग इकाई कुशल और संयमित थी, और उनकी बेंच पर मौजूद खिलाड़ियों की संख्या शानदार थी. अंतरराष्ट्रीय कबड्डी में तेजी से उभरती ताकत, चीनी ताइपे, भी फाइनल तक अपराजित रही, लेकिन फाइनल में वह भारत को परास्त नहीं कर पाई. भारत के पास अनुभव, शारीरिक क्षमता और मैच का जज्बा था, जिससे वह सबसे जरूरी चुनौती से पार पा सका.

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment