....

ब्लास्ट वाली जगह पहुंचे अमित शाह, घटनास्थल का लिया जायजा

 ब्लास्ट वाली जगह पहुंचे अमित शाह, घटनास्थल का लिया जायजा

दिल्ली की सड़कों पर सोमवार शाम करीब 6:52 बजे एक भयावह धमाका गूंजा, जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास लाल बत्ती पर रुकी एक ह्युंडई i20 कार में जोरदार विस्फोट हुआ। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। धमाके की लपटों ने आसपास खड़ी कम से कम तीन अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे पूरा इलाका धुएं और आग से भर गया।



घटनास्थल पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रात करीब 9:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। इससे पहले उन्होंने एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उनकी स्थिति की जानकारी ली। मौके पर मीडिया से बातचीत में शाह ने कहा, 'यह संदिग्ध विस्फोट है। सभी संभावनाओं—चाहे वह तकनीकी खराबी हो या सुनियोजित साजिश—की गहन जांच की जा रही है।' उन्होंने बताया कि विस्फोट के मात्र 10 मिनट के भीतर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीमें मौके पर थीं।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment