....

साढ़े चार घंटे में चमका दिया 600 एकड़ का इज्तिमा मैदान

 साढ़े चार घंटे में चमका दिया 600 एकड़ का इज्तिमा मैदान

      फॉर फोटो..  नगर निगम का रिकॉर्ड ऑपरेशन क्लीन-अप



भोपाल।

ईंटखेड़ी में 14 से 17 नवंबर तक चले तब्लिगी इज्तिमा के समापन के तुरंत बाद नगर निगम ने स्वच्छता का नया मानदंड स्थापित किया। 


सोमवार की दुआ खत्म होते ही करीब 650 सफाईकर्मियों की टीम मैदान में उतरी और मात्र 4.5 घंटे में पूरे 600 एकड़ क्षेत्र को पूरी तरह साफ कर दिया। 


देश-विदेश से लाखों जमातियों की मौजूदगी के बावजूद सफाई कार्य की गति और समन्वय बेमिसाल रहा।


120 एकड़ में पंडाल,350 एकड़ में पार्किंग 


निगम स्वास्थ्य विभाग के सभी जोनों की टीमें तीन शिफ्ट में जुटी रहीं।

कर्मचारियों ने 120 एकड़ पंडाल, 350 एकड़ पार्किंग और आस-पास की सभी सड़कों की धुलाई व सफाई पूरी की। इस दौरान 30 टन सूखा और 10 टन गीला कचरा जमा कर ट्रांसफर स्टेशनों तक पहुंचाया गया।


चार दिनों में 155 टन कचरे का निपटारा


इज्तिमा के चार दिन में कुल 155 टन कचरा (120 टन सूखा, 35 टन गीला) निकाला गया।

निगम अमले ने सफाई अभियान को सफल बनाने 21 टिपर, 10 मैजिक, 4 डंपर प्लेसर, 4 बड़े डंपर, 1 बुलडोजर, 4 फागर, 1 फॉगिंग मशीन और 20 कंटेनरों सहित करीब 45 वाहन लगाए गए।


सीवेज,फायर ब्रिगेड और जल विभाग ने भी किया सहयोग

सीवेज लाइन पर नजर रखने के लिए 28 कर्मचारियों की अलग टीम तैनात की गई। फायर ब्रिगेड और जल कार्य विभाग भी लगातार सक्रिय रहे।धूल व हवा की गुणवत्ता बेहतर रखने के लिए मैदान और पहुंच वाले रास्तों पर चार फागर मशीनों से पानी का छिड़काव किया गया।

अतिक्रमण हटाने की दिशा में भी होगा काम

निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने कहा कि हमारी टीम ने बहुत बेहतर काम किया। 

अब आगे शहर के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में भी काम जल्द शुरू किया जाएगा।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment