....

31 साल बाद भी दर्शकों ने ‘1942 ए लव स्टोरी' पर लुटाया प्यार

 31 साल बाद भी दर्शकों ने ‘1942 ए लव स्टोरी' पर लुटाया प्यार

अनिल कपूर, मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर अभिनीत फिल्म ‘1942: ए लव स्टोरी' ने दर्शकों को बनाने का किया था। साल 1994 में आई इस फिल्म को गोवा में चल रहे IFFI समारोह में विशेष स्क्रीनिंग की गई। इस फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म से जुड़ी बातें और इसकी आज के आधुनिक समय से तुलना की है।



‘यह नॉन-कमर्शियल असली प्यार है’

आगे बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा, ‘यह असली प्यार है। मुझे लगता है कि अब वे प्यार को कमर्शियलाइज करने की कोशिश कर रहे हैं। और यह बहुत बोरिंग है। यह नॉन-कमर्शियल असली प्यार है। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि आखिर में जब लोगों ने मुझे गले लगाया तो वे सच में रो रहे थे। यह बहुत इमोशनल था।’ अभिनेता ने आगे बात करते हुए कहा कि इस फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' को बनाने में बहुत मेहनत की है। 


‘रात में रोटी फेंकने जाते थे’

डायरेक्टर ने बताय, 'जब मैंने '1942 ए लव स्टोरी' बनाई, तो मैंने यह नहीं कहा कि मैं इसे नेटफ्लिक्स, अमेजन को बेचूंगा। नहीं, हम बस एक मूवी बना रहे थे। क्या आप आसमान में उड़ने वाले सभी पक्षियों को जानते हैं? उस समय, डिजिटल नहीं था। तो मेरे लोग रात में रोटी फेंकने जाते थे। पता है कौन कौन आदमी? संजय लीला भंसाली, जो अब एक बड़े डायरेक्टर हैं। वह मुझे असिस्ट कर रहे थे। सोचिए कि हमने इस फिल्म को बनाने में कितनी मेहनत की है।'

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment