....

‘2 घड़ी का ट्रेंड सुना था अभी 2 पेंट का भी आ गया’- तमन्ना भाटिया

 ‘2 घड़ी का ट्रेंड सुना था अभी 2 पेंट का भी आ गया’- तमन्ना भाटिया

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की ग्लैमरस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। वजह है उनका अतरंगी फैशन लुक, जिसे देखकर फैंस के तो होश ही उड़ गए हैं। तमन्ना अपने स्टाइल और कॉन्फिडेंस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार उनका लुक देख कुछ लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया।



डबल लेयर पैंट स्टाइल और उजड़े बाल

हाल ही में सामने आए वीडियो में तमन्ना ने ब्लैक जैकेट और डबल लेयर पैंट स्टाइल कैरी किया हुआ है। बाल बिखरे हुए, मेकअप मिनिमम और एटीट्यूड ऑन पॉइंट- मतलब वैसा ही बरकरार है।


जैसे ही उनकी लेटेस्ट वीडियो वायरल हुईं, ट्रोल्स का सिलसिला शुरू हो गया। एक यूजर ने लिखा, ‘2 घड़ी का ट्रेंड सुना था अभी 2 पेंट का भी आ गया है क्या?” जबकि दूसरे ने कहा, ‘जस्टिन बीबर क्यों बनती जा रही हो?’ कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल पर भी चुटकी ली और बोले- हेयर में इलेक्ट्रिक शॉट का झटका लगा है शायद।’

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment