अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या मामले में गिरफ्तार JDU प्रत्याशी अनंत सिंह को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है। अब वे जेल से ही चुनाव लड़ेंगे। जदयू प्रत्याशी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया था।
शनिवार देर रात को किया था गिरफ्तार
बता दें कि दुलारचंद हत्याकांड में बाहुबली और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को शनिवार देर रात को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा खुद उन्हें गिरफ्तार करने गए थे। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद पटना लाया गया था।
हालांकि इससे पहले अनंत सिंह को पुलिस लाइन में रखा गया और सुबह SSP कार्यालय स्थित स्पेशल रंगदारी सेल में रखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू नेता ने रात को कुछ नहीं खाया और सुबह उन्होंने चाय पी और नाश्ता भी किया था।

0 comments:
Post a Comment