तेजस्वी यादव को 'नायक' बताने पर भड़के तेज प्रताप यादव
बिहार में अब एक बात तो साफ है कि महागठबंधन के ऑफिशियल 'नायक' तो तेजस्वी यादव ही हैं. तेजस्वी यादव को महागठबंधन ने सीएम फेस घोषित कर दिया हुआ है. लेकिन मैदान में तेजस्वी को कई और उपाधियों से भी नवाजा जा रहा है. विरोधी उन्हें 'खलनायक' और 'नालायक' जैसी उपाधियां भी दे रहे हैं वहीं तेजस्वी यादव की पूरी कोशिश 'नायक' से भी आगे 'जननायक' दिखने की है
पटना में RJD दफ्तर के बाहर एक पोस्टर दिखा. इसमें तेजस्वी यादव को बिहार का 'नायक' बता दिया गया. इसके बाद बीजेपी और जेडीयू ने हमले शुरू कर दिये. आरजेडी और तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई.
आरजेडी ने क्या कहा?
आरजेडी के सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि तेजस्वी यादव को 'जननायक' बनने में समय लगेगा क्योंकि वह लालू यादव की विरासत है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी, लालू की राजनीती पर खरा उतरने की कोशिश कर रहे हैं.
तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया
जब मीडिया ने तेज प्रताप यादव ने सवाल किया कि राहुल गांधी को 'जननायक' और तेजस्वी यादव को 'नायक' बताया जा रहा है. इस पर उन्होंने कहा, "कर्पूरी जी, लोहिया जी, आंबेडकर जी और महात्मा गांधी जी ये लोग जननायक हैं. जो लोग जननायक बता रहे हैं उन्हें ऐसा नहीं बताना चाहिए. लालू यादव का राहुल गांधी और तेजस्वी जी पर छत्रछाया है. अपने बलबूते पर करके दिखाएं."

0 comments:
Post a Comment