....

पीएम मोदी ने कहा “स्वदेशी अपनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार चलाए अभियान”, धार में किया पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास

 पीएम मोदी ने कहा “स्वदेशी अपनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार चलाए अभियान”, धार में किया पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार जिले के भैंसोला में ‘पीएम मित्र पार्क’ का शिलान्यास किया। लगभग 2000 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इस पार्क में स्पिनिंग से लेकर डिजाइनिंग, प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट तक की सभी सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध रहेगी। यह देश का पहला और सबसे बड़ा पीएम मित्र पार्क होगा जिसमें कपास से परिधान तक की पूरी वैल्यू चेन विकसित होगी और यहां से लगभग तीन लाख रोज़गार सृजित होंगे।



पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने देश की जनता से ‘स्वदेशी’ वस्तुएं खरीदने और अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश सरकार से कहा कि वो एक अभियान चलाएं जिसके तहत हर दुकान पर ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ का बोर्ड लगाया जाए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए Five F विजन पर काम कर रही है जो फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन है। साथ ही उन्होंने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में चलने वाले ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत सभी महिलाओं से जांच कराने का आग्रह भी किया।


प्रधानमंत्री ने कहा ‘सरकार Five F विजन पर कर रही है काम’

धार में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये पूरे प्रदेश और देश के लिए विकास के नए द्वार खोलेगा। उन्होंने कहा कि देश में 6 ऐसे और पीएम मित्र पार्क बनने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए सरकार Five F विजन पर काम कर रही है..फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन। अब फार्म से फाइबर, फाइबर से फैक्ट्री, फैक्ट्री से फैशन और फैशन से फॉरेन तक का सफर जल्दी और आसानी से पूरा होगा। धार के पीएम मित्र पार्क में लगभग तेरह सौ एकड़ ज़मीन अस्सी से ज्यादा यूनिट को आवंटित कर दी गई है और इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम और फैक्ट्री बनाने का काम एक साथ चलेगा।’ उन्होंने कहा कि यहां तीन लाख से अधिक रोज़गार के अवसर भी बनेंगे और लॉजिस्टिक कॉस्ट पर प्रभाव पड़ेगा। पीएम मित्र पार्क में सामान इधर से उधर ले जाने की लागत कम होगी। मेन्युफेक्चरिंग की लागत कम होगी। हमारे प्रोडक्ट्स सस्ते बनेंगे और दुनिया के बाज़ार में अधिक कॉम्पिटिटिव होंगे।


पीएम मित्र पार्क से माहेश्वरी साड़ी की विरासत आगे बढ़ेगी

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब दुनिया के बाज़ार में धार चमकने वाला है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में माहेश्वरी साड़ी की पुरानी परंपरा रही है। देवी अहिल्याबाई होल्कर ने माहेश्वरी साड़ी को नया आयाम दिया था। अब धार में पीएम मित्र पार्क के ज़रिए हम देवी अहिल्याबाई की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क में बुनाई के लिए जरूरी सामान जैसे कपास और रेशम आसानी से उपलब्ध होगा। क्वालिटी चेक आसान होगा। मार्केट तक पहुंच बढ़ेगी। यहां डिजाइनिंग होगी यही प्रोसेसिंग होगी और यहीं से निर्यात होगा। इस तरह कपड़ा उद्योग की पूरी वैल्यू चेन एक ही जगह पर उपलब्ध होगी।

पीएम ने कहा ‘प्रदेश सरकार चलाए *गर्व से कहो हम स्वदेशी हैं* अभियान’


पीएम मोदी ने इस अवसर पर देश की जनता से ‘स्वदेशी’ अपनाने का आह्वान किया। इसी के साथ उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार से भी कहा कि वो एक अभियान चलाएं जिसमें सभी दुकानों पर ये बोर्ड लगा हो कि ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’। पीएम ने कहा कि ‘ त्योहारों का समय है और इस समय आपको स्वदेशी का मंत्र भी लगाता दोहराना है। अपने जीवन में उतारना है। मेरी देश के 140 करोड़ देशवासियों से प्रार्थना है कि आप जो भी खरीदें वो देश में ही बना हुआ होना चाहिए। आप जो भी खरीदें उसमें किसी न किसी हिंदुस्तानी का पसीना होना चाहिए। आप जो भी खरीदें उसमें हिंदुस्तान की मिट्टी की महक होनी चाहिए।’


उन्होंने कहा कि आज मैं व्यापारी भाइयों से आग्रह करना चाहता हूं कि आप देश के लिए मेरी मदद कीजिए..देश के लिए मेरा साथ दीजिए। मैं देश के लिए आपसे मदद चाहता हूं क्योंकि मुझे 2047 तक विकसित भारत बनाकर रहना है। इसका रास्ता आत्मनिर्भर भारत से जाता है। इसलिए मेरा सारे छोटे बड़े व्यापारी भाई बहनों से आग्रह है कि आप जो भी बेचें वो हमारे देश में बना हुआ होना चाहिए। पीएम ने कहा कि ‘महात्मा गांधी ने स्वदेशी को आजादी का माध्यम बनाया था। अब हमें स्वदेशी को विकसित भारत की नींव बनाना है। ये काम तब होगा जब हम अपने देश में बनी हर चीज़ पर गर्व करेंगे। हम हर छोटी बड़ी चीज़ ये देखकर खरीदना चाहिए कि ये मेरे देश में बनी है या नहीं। जब हम स्वदेशी खरीदते हैं तो हमारा पैसा देश में ही रहता है..विदेश जाने से बचता है और वही पैसा फिर देश के विकास में काम आता है।’ उन्होंने कहा कि 22 सितंबर से जब नवरात्रि प्रारंभ होगी तो जीएसटी की नई दरें भी लागू होने जा रही है। इसलिए हमें स्वदेशी वस्तुएं खरीदकर उसका लाभ लेना चाहिए।


Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment