....

'कल्कि 2' से दीपिका पादुकोण को हटाए जाने की असली वजह

 'कल्कि 2' से दीपिका पादुकोण को हटाए जाने की असली वजह

निर्देशक नाग अश्विन की मैग्नम ऑप्स 'कल्कि 2898 एडी' में दीपिका पादुकोण ने SUM-80 का किरदार निभाया था. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. इन सबके बीच बड़ी खबर ये है कि दीपिका पादुकोण को इसकी सीक्वल से हटा दिया गया है. वहीं इसकी असल वजह का भी खुलासा हो गया है. जिसके मुताबिक मेकर्स दीपिका पादुकोण के कमिटमेंट को लेकर श्योर नहीं हैं.



दीपिका को क्लिक के सीक्वल से हटाने की ये है असल वजह

बता दें कि दीपिका पादुकोण को 'कल्कि 2898 एडी' की सीक्वल से हटाए जाने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज़ ने इस इसे लेकर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी की है और लिखा है, "आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की जाती है कि दीपिका पादुकोण कल्कि 2898 एडी के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी. काफी सोच-विचार के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है. पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम पार्टनरशिप नहीं कर पाए."


दिलचस्प बात ये है कि इस स्टेटमेंट में कमिटमेट पर जोर किया गया. स्टेटमेंट में आगे लिखा गया है, “कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्म उस कमिटमेंट और उससे भी कहीं ज्यादा की हकदार है. हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं."


8 घंटे की शिफ्ट डिमांड दीपिका के लिए बनी मुसीबत

इससे पहले दीपिका पादुकोण को एनिमल निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास स्टारर फिल्म स्पिरिट से निकाल दिया था. इसे लेकर कहा था कि दीपिका ने कई ऐसी डिमांड रखी थी जो मेकर्स को पसंद नहीं आई थी. इनमें से एक 8 घंटे की शिफ्ट की भी मांग थी. संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था कि दीपिका ने अनप्रोफेशनल डिमांड की थी. ऐसे में एक्ट्रेस के  नखरे उठाने से बेहतर उन्हें फिल्म से ही आउट कर दिया था. वहीं कुछ टाइम पहले खबरें थीं कि दीपिका ने कल्कि के मेकर्स से भी कुछ ऐसी ही डिमांड रखी थी. इसमें कितना सच है ये तो नहीं पता लेकिन इस फिल्म से भी एक्ट्रेस को हाथ धोना पड़ गया है.


दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर फराह ने ली थी चुटकी

वहीं दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड को कई सितारों का सपोर्ट मिला था. अनुराग कश्यप, विक्रांत मैसी, अजय देवगन और काजोल सहित कई स्टार्स ने इस डिमांड को जायज ठहराया था. हालांकि फराह खान ने इसे अनुचित बताया था , उन्होंने राधिका मदान के साथ यूट्यूब चैनल पर एक चिट चैट सेशन के दौरान उनकी शिफ्ट को लेकर बात की थी. इस पर राधिका ने 40 से 45 घंटे काम करने की बात कही थी. ऐसे में फराह ने 8 घंटे की शिफ्ट पर चुटकी लेते हुए कहा था ऐसे ही तो तपकर सोना बनता है. 


Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment