....

अमेरिका से आई एक खबर और औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार

 अमेरिका से आई एक खबर और औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार

 शेयर बाजार आज मंगलवार को गिरावट के साथ खुला है और शुरुआती कारोबार में भी बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 258 अंक की गिरावट के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में यह 0.75 फीसदी या 600 अंक टूटकर 81,037 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी इस समय 0.71 फीसदी या 173 अंक गिरकर 24,791 पर ट्रेड करता दिखा। एनएसई पर ट्रेडेड 2,529 शेयरों में से 1958 शेयर लाल निशान पर और 489 शेयर हरे निशान पर थे।



क्यों गिरा शेयर बाजार?

अमेरिका ने एक ड्राफ्ट नोटिस इश्यू किया है। इसमें बुधवार से भारतीय उत्पादों पर 50 फीसदी तक टैरिफ लागू करने का प्रस्ताव है। इससे निवेशकों की टैरिफ को लेकर चिंता बढ़ गई है और वे भारतीय बाजार में बिकवाली कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद रूसी तेल खरीदने की बात पर ट्रंप ने 25 फीसदी टैरिफ और लगा दिया। यह 50 फीसदी तक का भारी टैरिफ अब लागू हो सकता है।


Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment