संन्यास के बाद चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ी चुप्पी
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। पुजारा को गर्व है कि उन्होंने भारत के लिए क्रिकेट खेला। टीम के साथ उनकी ऐसी कई यादें हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। चेतेश्वर पुजारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "भारतीय टीम के लिए खेलना गर्व की बात है। मैंने सौराष्ट्र की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट का सफर शुरू किया। जब आप इतने लंबे वक्त तक भारतीय टीम के लिए खेलते हैं, तो काफी यादें जुड़ी होती हैं। इस सफर में परिवार, कोच, साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का साथ रहा है। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा।"
एक सप्ताह से बना रहे थे प्लान
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "संन्यास को लेकर पिछले एक हफ्ते से विचार कर रहा था। मुझे लगा कि अब यह सही समय है, ताकि युवा खिलाड़ियों को, खासकर डोमेस्टिक क्रिकेट में मौका मिल सके।" पुजारा ने बताया कि संन्यास के बाद भी वह क्रिकेट से जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा, "जब आप इतना बड़ा फैसला लेते हैं, तो परिवार और दिग्गज खिलाड़ियों से बात करने के बाद ही निर्णय लेते हैं। मैं भले ही क्रिकेट नहीं खेलूंगा, लेकिन क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा। मेरी आज भी युवा खिलाड़ियों से बातचीत होती रहती है। क्रिकेट के लिए आगे भी योगदान देता रहूंगा।"
0 comments:
Post a Comment