....

देश का सुरक्षा कवच बनेगा 'सुदर्शन चक्र'-पीएम मोदी

 देश का सुरक्षा कवच बनेगा 'सुदर्शन चक्र'-पीएम मोदी 

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयर डिफेंस सिस्टम की अहमियत का सबको अंदाजा हुआ। भारत के पास पहले से ही मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम है लेकिन अब इजरायल के आयरन डोम की तर्ज पर भारत अपना खुद का एयर डिफेंस सिस्टम तैयार करेगा, जो न सिर्फ दुश्मन के हमले को रोकेगा बल्कि दुश्मन पर वार भी करेगा। लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान किया।



पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान

पीएम मोदी ने कहा कि 2035 तक राष्ट्र के सभी महत्वपूर्ण स्थलों जिनमें सामरिक के साथ सिविलियन क्षेत्र भी शामिल हैं उन्हें टेक्नोलॉजी के नए तंत्र के तहत सुरक्षा का कवच दिया जाएगा। चाहे किसी भी प्रकार की टेक्नोलॉजी हम पर वार करने आ जाए लेकिन हमारी टेक्नोलॉजी उससे बेहतर साबित हो इसलिए अगले दस साल में भगवान कृष्ण से प्रेरणा पाकर उनके सुदर्शन चक्र की राह को चुना है।


सुदर्शन चक्र मिशन' क्या है, पीएम मोदी ने बताया

पीएम ने कहा कि अब देश सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करेगा। ये दुश्मन के हमले को धराशायी करेगा और दुश्मन पर कई गुना ज्यादा ताकत से वापस हमला करेगा। उन्होंने कहा कि हमने इस मिशन के लिए कुछ मूलभूत बातें भी सोची हैं। ये पूरी तरह से आधुनिक सिस्टम पर आधारित होगा। ये सिस्टम हमारे देश के लोगों के द्वारा बनेगा। एक ऐसी व्यवस्था होगी जो वॉरफेयर के हिसाब से प्लस वन की स्ट्रेटजी में काम क

रेगी।



Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment