....

हरतालिका तीज निर्जला व्रत के दिन जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश की बहन बेटियों को शराबी कहा

 हरतालिका तीज निर्जला व्रत के दिन जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश की बहन बेटियों को शराबी कहा

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब पीने वाली महिलाएं मध्यप्रदेश की हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस “समृद्ध मध्यप्रदेश” का सपना दिखाया था, वह अब नशे में डूबे प्रदेश में बदल चुका है. भोपाल में पटवारी ने कहा कि प्रदेश में शराब और नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और सरकार इसे रोकने के लिए गंभीर नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमें तमगा मिला है, मध्यप्रदेश को महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पूरे देश में पीती हैं तो मध्य प्रदेश की पीती हैं ये एमपी का समृद्ध प्रदेश का सपना देखने वाली बीजेपी ने हालात कर दिए.



पटवारी ने कहा, सबसे ज्यादा खपत शराब की कहीं है तो एमपी में है. ये दोनों बात मैंने इसलिए कही है कि क्योंकि कोई दूसरा प्रदेश नहीं बचा, पंजाब भी नहीं बचा. जितना ड्रग्स का कारोबार मध्य प्रदेश की धरती से होता है, दूसरे किसी राज्य से नहीं होता है. लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ने कभी प्रयास नहीं किया कि इस नशे से निजात दिलाने के लिये क्या करें, हमारी बहनें नशा करने लगीं, बेटियां नशा करने लगीं, लाडली बहनों के नाम पर वोट ले लिये और बहनें सबसे ज्यादा नशा करती हैं.


कांग्रेस नेता के इस बयान पर 

भड़के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा बोले जीतू, राहुल गांधी से मिलकर मध्यप्रदेश के संस्कार छोड़े 



जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश की बहन बेटियों को अपमानित किया है 


हरतालिका तीज के दिन जब बहन बेटियां निर्जला व्रत रखती है उस दिन जीतू पटवारी ने उन्हें शराबी कहा 


जीतू पटवारी माफ़ी मांगे 


मैं सोनिया जी से प्रियंका जी से इन्हें समझाने की माँग करता हूँ

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment