DAP को लेकर सदन में विपक्ष का हंगामा, ध्वनि मत से पारित हुए ये महत्वपूर्ण विधेयक
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 2025 जारी है। गुरुवार को मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही चली, जिसमें विपक्ष ने डीएपी के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा, वहीं सरकार ने सत्र की कार्रवाई के दौरान कई विधेयकों को पारित करवा लिया।
मानसून सत्र के चौथे दिन प्रदेश में डीएपी खाद की आपूर्ति और कालाबाजारी को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। सदन में कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने किसानों को DAP आपूर्ति को लेकर प्रश्न उठाया। जिस पर सरकार की ओर से प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने जवाब दिया।
कांग्रेस विधायक पटेल के सवाल पर मंत्री का जवाब
डीएपी की आपूर्ति को लेकर कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने सरकार से एक के बाद तीखे सवाल किए। जिसका मंत्री नेताम ने जवाब दिया। मंत्री ने बताया कि 2025 में 3 लाख 10 लक्ष्य था, 1 लाख 8 हजार प्राप्त हुआ है। प्रदेश में डीएपी की कमी है। जिसे देखते हुए नैनो यूरिया का बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही मंत्री ने बताया कि 40 प्रतिशत डीएपी निजी क्षेत्रों को दिए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment