....

कई घटकों में बटे वैश्य समाज को फिर से करना है मजबूत - डॉ अशोक अग्रवाल

 कई घटकों में बटे वैश्य समाज को फिर से करना है मजबूत - डॉ अशोक अग्रवाल


अंतर्राष्ट्रीय पोरवाल वैश्य फेडरेशन की मध्य प्रदेश इकाई का हुआ गठन

भोपाल।

अंतर्राष्ट्रीय पोरवाल वैश्य फेडरेशन दिल्ली( IPVF delhi) द्वारा राज्य स्तरीय पोरवाल वैश्य फेडरेशन मध्य प्रदेश इकाई का गठन किया गया है। इसका शपथ ग्रहण समारोह रविवार को भोपाल में संपन्न हुआ। इसमें विकास बोंद्रिया जी ने प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण की। इसके साथ बोंद्रिया को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन का प्रदेश उपाध्यक्ष भी बनाया गया है।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (IVF) के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल जी एवं विशेष अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गोयल जी उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय पोरवाल वैश्य महासम्मेलन (IPVF) के संस्थापक राकेश पोरवाल एवं अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर गोपाल दास गंगराड़े ने की। आयोजन में पद्मावती पोरवाल गंगराड़े, पोरवाल गुप्ता, लाड़, पुरवार समाज के बंधु उपस्थित थे।

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का उद्देश्य संपूर्ण वैश्य समाज को जोड़कर उन्हें सामाजिक, आर्थिक ,राजनीतिक रूप से सक्षम बनाना है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज किसी समय बहुत मजबूत होता था , लेकिन बाद के समय में वह कई घटकों में बट गया है। ऐसे सभी घटकों को अब आईपीवीएफ फेडरेशन के माध्यम से संगठित किया जा रहा है। इसके माध्यम से समुचित समाज के विकास की बात की जाएगी।

संस्थापक राकेश पोरवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पोरवाल वैश्य महासम्मेलन बनाने का उद्देश्य समाज को एकजुट कर अधिक से अधिक सामाजिक बंधुओं का भला करने का उद्देश्य है। इसके माध्यम से समाज के सभी घटकों को एक प्लेटफार्म पर लाना है, जिससे वैश्य समाज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम कर सके। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद गोयल ने कहा कि समाज का काम करने से उसकी सेवा करने से भगवान की कृपा होती है। वैश्य समाज ने अब संगठित होने का जो संकल्प लिया है, वह प्रयास अवश्य सफल होगा। अब पोरवाल संगठन दुनिया में एक बड़ा संगठन बनेगा।

इंजीनियर गोपाल दास गंगराड़े ने कहा कि इस फेडरेशन के सभी घटक एक साथ है इसका विस्तार तत्काल प्रभाव से तहसील स्तर तक किया जाएगा। कार्यक्रम में भोपाल के अध्यक्ष ई नरेंद्र गंगराडे द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी सामाजिक घटकों से निवेदन किया कि भविष्य में हम सब मिलकर होली मिलन , दशहरा मिलन, दीपावली मिलन अन्य कार्यक्रम भोपाल में मनायेंगे


Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment