'मालिक' ने वीकेंड में काटा बवाल
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' की कमाई में ओपनिंग डे से लेकर वीकेंड के आखिरी दिन तक, हर रोज इजाफा देखने को मिला. आज फिल्म वीकडेज के पहले दिन का टेस्ट यानी मंडे टेस्ट दे रही है.
राजकुमार राव की फिल्म ने शुरुआती 3 दिनों में हॉलीवुड की 'सुपरमैन' और 'जुरासिक वर्ल्ड' जैसी फिल्मों से टक्कर ली. फिल्म ने इन फिल्मों के हिंदी वर्जन से ज्यादा कमाई की. अब जानते हैं कि फिल्म आज कैसा कलेक्शन कर रही है.
'मालिक' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार राव की फिल्म ने पहले दिन 3.75 करोड़, दूसरे दिन 5.25 करोड़ और तीसरे दिन भी 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब आज चौथे दिन फिल्म ने 3:30 बजे तक 39 लाख रुपये कमाते हुए टोटल 14.64 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फिलहाल शुरुआती है और इसमें बदलाव हो सकता है.
'मालिक' ने निकाला बजट का कितना हिस्सा निकाला?
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म को 54 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. फिल्म की अभी तक की कमाई इसके बजट का करीब 26 प्रतिशत है यानी फिल्म अपने बजट का एक चौथाई हिस्सा निकाल चुकी है. फिल्म को हिट होने के लिए 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करनी होगी यानी राजकुमार राव की असली बॉक्स ऑफिस जंग अब शुरू हुई है.
0 comments:
Post a Comment