अचानक इंग्लैंड दौरे से बाहर हुआ भारतीय क्रिकेटर
भारत की अलग-अलग टीम मौजूदा वक्त में इंग्लैंड दौरे पर है। एक तरह जहां शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है, वहीं दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब इंग्लैंड से वनडे सीरीज खेल रही है। इन सबके बीच मुंबई एमर्जिंग की टीम भी इंग्लैंड दौर पर है, जो कि स्थानीय घरेलू टीमों से अलग-अलग मुकाबले खेलने में व्यस्त है। मुंबई एमर्जिंग की टीम का हिस्सा अंगकृष रघुवंशी हैं, लेकिन अब उनको लेकर एक खबर सामने आ रही है।
दरअसल, मुंबई एमर्जिंग की टीम तरफ से खेल रहे अंगकृष रघुवंशी को अंगूठे की चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर होना पड़ा है। सूर्यांश शेडगे की कप्तानी में मुंबई एमर्जिंग 28 जून से एक महीने के इंग्लैंड दौरे पर है। युवा खिलाड़ियों को अपने खेल में सुधार और विदेशी सरजमीं पर खेलने के अनुभव दिलाने के उद्देश्य से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) इस दौरे का आयोजन किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अंगकृष रघुवंशी के रिप्लेसमेंट का अब तक ऐलान नहीं किया है। अंगूठे की चोट के चलते वह खेलने में असमर्थ हैं, हालांकि उन्हें मामूली फ्रैक्चर लगना बताया गया।
0 comments:
Post a Comment