....

दिल्ली के बाद अब बंगलूरू के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

 दिल्ली के बाद अब बंगलूरू के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

राजधानी दिल्ली के बाद भारत का सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बंगलूरू के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद बंगलूरू प्रशासन सतर्क हो गया है। बंगलूरू पुलिस ने बताया कि आरआर नगर और केंगेरी सहित बेंगलुरु शहर के 40 निजी स्कूलों को आज बम की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। जिसके बाद शहर के सभी स्कूलों में तलाशी और जांच शुरू कर दी गई है। बाद में पुलिस ने यह भी बताया कि जांच में कुछ नहीं मिला है।  



पुलिस ने बताया कि इन स्कूलों को सुबह 7.24 बजे ईमेल मिला था। जिसमें भेजने वाले ने दावा किया था कि उसने स्कूलों की कक्षाओं में कई विस्फोटक उपकरण रखे हैं। 


ईमेल में क्या लिखा था?

स्कूलों को मिले धमकी वाले ईमेल में भेजने वाले लिखा था कि मैंने स्कूल की कक्षाओं में कई विस्फोटक उपकरण (ट्रिनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं। विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से काले प्लास्टिक बैग में छिपाया गया है।  इसके बाद, स्कूल अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी बम निरोधक दस्तों और अन्य जांच दलों के साथ वहां पहुंचे और छात्रों और कर्मचारियों को तुरंत परिसर से बाहर निकाल कर जांच शुरू की। हालांकि जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।


इससे पहले, राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह एक दो नहीं बल्कि 20 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। शुक्रवार तड़के पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल में बम होने की सूचना मिली। सूचना ई-मेल के जरिए तड़के 4.55 बजे मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं।  

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment