....

छतरपुर के बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से 1 की मौत

 छतरपुर के बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से 1 की मौत

छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम पर टेंट गिरने से उत्तर प्रदेश के बस्ती के एक श्रद्धालु श्याम लाल कौशल की मौत हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गुरुवार सुबह मंदिर में आरती के समय श्रद्धालु मंदिर परिसर में थे तभी अचानक टेंट टूट कर गिर पड़ा और उसमें कुछ लोग दब गए।



टेंट का एक सरिया श्रद्धालु को लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बारिश से बचने के लिए काफी श्रद्धालु शेड के नीचे इकट्ठा थे, इसलिए भगदड़ की स्थिति बनी। श्रद्धालु श्याम लाल कौशल उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वामी दयाल कौशल मूलत: बस्ती जिला, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। इनके साथ आसपास रहने वाले परिवार के और भी सदस्य यहां पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार धाम में तेज आंधी के साथ हुई बारिश की वजह से शेड गिर गया।


बागेश्वर धाम पर शेड गिरने में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी निशा पुत्री श्याम सिर में लोहे की रॉड घुसने से घायल हुई हैं। पन्ना लाल उम्र 65 साल निवासी जिला महोबा भी घायल हो गए, जिनका छतरपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।


कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में आरती में शामिल हो रहे थे। उसी दौरान, तेज हवा या निर्माण में खामी के चलते एक भारी टेंट अचानक गिर पड़ा। कुछ लोग टेंट के नीचे दब गए और वहां अफरा-तफरी मच गई।


इस दौरान टेंट को खड़ा करने के लिए लगाए गए एक लोहे के रोड में एक श्रद्धालु की सिर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन और धाम प्रबंधन समिति ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस की टीमें पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment