....

Housefull 5 ने सिनेमाघरों में दी दस्तक, फैंस को फिल्म मिलेगा कॉमेडी का डोज

 Housefull 5 ने सिनेमाघरों में दी दस्तक, फैंस को फिल्म मिलेगा कॉमेडी का डोज



एक्टर अक्षय कुमार और निर्माता साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में आज यानि शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से फैंस को इंतजार था। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन एक बार फिर हंसाने और गुदगुदाने के लिए आ गए हैं। इस बार फिल्म इन तीनों के अलावा कई स्टार्स हैं। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पांस मिला था। अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो सबको जानना है कि आखिर फिल्म कैसी है, तो चलिए आपको बताते हैं फिल्म का रिव्यू


कैसा है फिल्म का रिव्यू?

फिल्म में आपको लॉजिक की संभावना बिल्कुल भी नहीं रखनी है और बस इस रोलरकोस्टर राइड को एंजॉय करना है। यहां आपको खूब पागलपन देखने को मिलने वाला है। फिल्म के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने फ्रेश एनर्जी से दर्शकों के दिल में जगह बनाने की कोशिश की है। फिल्म की राइटिंग अच्छी थी जिसमें वन लाइनर्स, मजेदार ट्विस्ट और कुछ अच्छे चुटकले। फिल्म पागलपन और मसाला के बीच सही बैलेंस बनाता है।

हालांकि जहां फिल्म थोड़ा चूंकती है वो ये कि कुछ जोक थोड़े पुराने लगते हैं या ऐसा लगता है जैसे जबरदस्ती डाले गए हैं। कुछ सपोर्टिंग एक्टर्स का कम इस्तेमाल हुआ है। इंटरवल से पहले स्क्रीनप्ले थोड़ा और अच्छा हो सकता था। फिल्म का म्यूजिक पहले की वायरल हो चुका है जो इसे मजेदार करता है। फिल्म के 2 गाने लाल परी और दिल ए नैदान काफी अच्छा है जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगा और विजुअली भी गाना अच्छा है।


Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment