....

CISF की महिला अधिकारी ने रचा इतिहास, माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

 

CISF की महिला अधिकारी ने रचा इतिहास, माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड




जिले में स्थित एनटीपीसी गाडरवारा की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जो कि पूरे भारत देश में महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने मजबूत और फौलादी कंधो पर उठा रहा है। दूसरी तरफ सीआईएसएफ की महिला उप निरीक्षक गीता समोटा ने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई कर क्रीतिमान हासिल किया है, जिससे पूरे देश एवं दुनिया में उनके साहस एवं हौसले की सराहना हो रही है, वह ऐसा करने वाली सीआईएसएफ की पहली अधिकारी है।

ऐसा करने वाली पहली CISF महिला अधिकारी बनी
गीता द्वारा माउंट सतोपंथ और माउंट लोबुचे पर भी सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। सीआईएसएफ की उप निरीक्षक गीता समोटा ने इतिहास रच कर पूरे देश एवं सीआईएसएफ का मान बढ़ाया है, गीता ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई कर दी है, ऐसा करने वाली वह सीआईएसएफ की पहली अधिकारी बन गई है। जिसके लिये पूरे देश ने उनकी उपलब्धि के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment