....

छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा मानसून

 छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा मानसून

छत्तीसगढ़ में जहां मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई थी वहीं अब छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग यानी रायपुर बिलासपुर दुर्ग सरगुजा और बस्तर में बारिश शुरू हो चुकी है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश ने तापमान में भी गिरावट लाई है. मौसम विभाग का कहना है कि 14-15 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय दिखाई देगा. जिसके चलते हर जिले में झमाझम बारिश के आसार हैं. वहीं इन दिनों छत्तीसगढ़ के जिलों में हल्की बारिश का दौर यूं ही बरकरार रहेगा.



छत्तीसगढ़ में मानसून रफ्तार पकड़ते दिखाई दे रहा है. जहां कुछ हफ्ते पहले मानसून की रफ्तार पर अचानक ब्रेक लग गया था. वहीं अब छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखी जा रही है. कुछ जगहों पर आज हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है. वहीं कुछ जगहों पर तेज आंधी के साथ वज्रपात की भी संभावना है. 


मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ में मानसून का असर 14-15 जून के बीच दिखाई देगा. जो इस समय बस्तर में ही अटका पड़ा है. प्रदेश में मानसून की धीमी रफ्तार और अधिक तापमान से कई जगहों पर सूखा पड़ गया है.


Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment