....

भारत को किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं- चंद्रबाबू नायडू

 भारत को किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं- चंद्रबाबू नायडू 


आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हालिया इंटरव्यू में देश की सुरक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण और चुनावी सुधारों को लेकर अपने स्पष्ट विचार रखे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल रणनीति की सराहना की। साथ ही वक्फ अधिनियम और ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ जैसे जटिल मुद्दों पर भी अपना पक्ष साफ किया।

ऑपरेशन सिंदूर: मोदी सरकार की रणनीतिक सफलता

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह से मोदी सरकार की उपलब्धि है और कोई अन्य नेता इतनी सटीकता से यह सैन्य कार्रवाई नहीं कर सकता था। उन्होंने कहा, यह हमला दुर्भाग्यपूर्ण था, जिसमें पतियों को पत्नियों के सामने मार डाला गया। लेकिन हमारी जवाबी कार्रवाई निर्णायक और सीमित रही।

20 मिनट में 9 आतंकी शिविर तबाह

सीएम नायडू ने बताया कि यह ऑपरेशन 7 मई को शुरू हुआ, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी शिविरों को 20 मिनट के भीतर नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जबकि भारत ने नागरिकों और रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना न बनाकर मानवीय दृष्टिकोण अपनाया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि यह संघर्ष लंबा खिंचता, तो भारत को नुकसान हो सकता था।

पीएम मोदी को बताया वैश्विक नेता

नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे अभियान को कुशलता से नियंत्रित किया और संभावित युद्ध की स्थिति को टाल दिया। उन्होंने कहा, मोदी अब वैश्विक मंच पर एक मजबूत नेता के रूप में उभर रहे हैं, जो भारत के लिए गर्व की बात है। राहुल गांधी के इस बयान पर कि भारत ने अमेरिका के दबाव में काम किया, नायडू ने कहा कि, हम आत्मनिर्भर देश हैं, ट्रंप को कौन कंट्रोल करेगा?


Share on Google Plus

click XYZ

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment