राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हुई, सूरत के कारोबारी ने दान किए हीरे जड़ित सोने-चांदी के आभूषण
अयोध्या में स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में आज राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में शुरू हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम दरबार का पूजन किया। राम दरबार की स्थापना मंदिर की पहली मंजिल पर की गई है, जहां भगवान श्रीराम, मां सीता, उनके तीनों भाई – लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमानजी की मूर्तियां विराजमान हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन 11:25 से 11:40 बजे तक हुआ, और इस दौरान सभी धार्मिक अनुष्ठान पूरी श्रद्धा के साथ किए गए।
राम दरबार के लिए खास आभूषणों का दान सूरत के प्रमुख कारोबारी मुकेश पटेल ने किया है, जिन्होंने हीरे, सोने और चांदी के आभूषण दान किए। इन आभूषणों में एक हजार कैरेट का हीरा, 30 किलो चांदी, 300 ग्राम सोना, और 300 कैरेट रुबी से बने 11 मुकुट शामिल हैं। साथ ही, गले का हार, कान के कुंडल, माथे का तिलक और धनुष-बाण भी दान किए गए हैं। विशेष रूप से, चारों भाइयों के लिए बड़े और छोटे धनुष-बाण बनाए गए हैं, इसके अलावा तुणीर, गदा और चांवर भी दान किए गए हैं। ये सभी आभूषण विशेष रूप से चार्टर्ड प्लेन के माध्यम से अयोध्या लाए गए। इन आभूषणों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट को दान दिया गया।
विहिप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने किया दान का खुलासा
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश नेवादिया ने आभूषणों के दान की जानकारी दी और बताया कि इन आभूषणों को सूरत के ग्रीन लैब के मालिक मुकेश पटेल ने श्रद्धा पूर्वक श्रीराम मंदिर के लिए दान किया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी मुकेश पटेल द्वारा दान किए गए मुकुट को रामलला ने धारण किया था।
0 comments:
Post a Comment